✍ किशोर कुमार दुर्ग छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज नेशनल
“अखिल भारतीय पालक संघ” द्वारा नशा एवं डिजिटल नशा के विरुद्ध अभियान एवं नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया
आज दिनांक 07/12/2025 दिन रविवार को संस्कृतिक भवन सागर पर देवभूमि देव बलोदा चरोदा वार्ड क्रमांक 33 में नशा एवं जिला डिजिटल नशा के विरुद्ध अभियान चलाते हुए लोगो को जागृति किया ।
नि:शुल्क नेत्र जांच एवं बीपी जांच शिविर के माध्यम से ” अखिल भारतीय पालक संघ” के द्वारा देवबलौदा चरोदा में नेत्र जांच शिविर में विशेषज्ञ “डॉ संतोष सिंह” एवं संस्था के संयोजक “किशोर कुमार” के द्वारा निःशुल्क नेत्र प्ररीक्षण का कार्यक्रम किया गया जिसमें क्षेत्रवासियों को आंखों से संबंधित परेशानियों का निरीक्षण कर उन्हें दूर करने एवं उचित इलाज करने हेतु प्रेरित किया गया ।
साथ ही ” नशा” एवं ” डिजिटल नशा” से दूर रह कर अपने जीवन को सफल बनाने के लिए क्या करे इस विषय पर लोगों से चर्चा किया गया।
रक्तदान (Blood Donation) करना जीवन बचाने के साथ-साथ दाता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह हृदय रोगों के जोखिम को कम करता है, शरीर में लौह (Iron) के स्तर को संतुलित करता है, नए रक्त कोशिकाओं के निर्माण को बढ़ावा देता है, और मानसिक संतुष्टि देता है, जबकि प्राप्तकर्ता के लिए यह सर्जरी, दुर्घटनाओं, कैंसर और थैलेसीमिया जैसी स्थितियों में जीवन रक्षक होता है,
इन सब विषयों पर भी चर्चाएं की गई ।
दुर्ग जिला में कभी भी कहीं भी रक्तदान शिविर लगाने के लिए किसी भी जरूरतमंद को नि:शुल्क
रक्त की आवश्यकता होने पर इस नंबर पे संपर्क कर सकते है 📱7566222227