नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
कानी बजार में कम्यूनिटी CCTV कैमरा लग कर तैयार,हजारीबाग पुलिस अधीक्षक करेंगे शुभारम्भ।
23 स्मार्ट AI कैमरा लगाए गए साथ ही किसी इमरजेंसी की स्थिति के लिए अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा – रुद्र राज
हजारीबाग: कानी बाजार विकास समिति का बैठक वर्षा अपार्टमेंट में किया गया। बैठक में कानी बाजार विकास समिति के द्वारा मोहल्ला में कराए जा रहे कार्यों का विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। अध्यक्ष अधिवक्ता रुद्र राज ने बताया क्षेत्र में 23 स्मार्ट AI CCTV कैमरा लगाए गए जो पूरे नए एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैश है। कैमरा लगने के बाद असामाजिक लोग जो बैठकी करते थे वो कम हो गया नशा करने वाले लोग भी अब नहीं आते। हजारीबाग पुलिस विशेष कर सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह जी का भी भरपूर सहयोग मिला रात्रि गस्ती व असामाजिक लोगों पर कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति व सुरक्षित वातावरण स्थापित किया। रुद्र राज आगे बताते है कानी बाजार विकास समिति के द्वारा पूरे क्षेत्र में जेसीबी से सफाई कराया गया,नशेडियों के अड्डों को तोड़ा गया वर्षों से समस्या बना हुआ पुल को तोड़कर सुलभ रास्ता बनाया गया, क्षेत्र में जितने भी छिपने वाले जगह थे उसको साफ किया गया, जगह जगह पर नशा मुक्ति के लिए सूचना पोस्टर लगाए गए साथ ही एक नया प्रयोग किया जा रहा जिसमें किसी भी आपातकाल की स्थिति के मोहल्ले में अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा। सचिव राजन जायसवाल ने कहा इस कार्य के लिए मोहल्ला के लोगों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया साथ ही और अपनी रुचि भी दिखाई। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष रुद्र राज उपाध्यक्ष निशांत जैन मनीष कुमार सचिव राजन जायसवाल महासचिव ज्ञानचंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष सरोज झा अनिल रंजन कृष्णा श्रीवास्तव प्रमोद कुमार अशोक कुमार पिंटू खंडेलवाल सुमन अग्रवाल राजकिशोर अग्रवाल एवं अन्य मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।