नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग।
पुलिस की बड़ी सफलता: बरही चोरी काडं का उद्भेदन, पिकअप, जेनरेटर और साउंड सिस्टम बरामद
करियातपुर से चोरी गए लाखों के सामान के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बरही/हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र में दिनांक 11 सितंबर 2025 की रात करियातपुर से पिकअप वैन (सं०- JH12A-7419) पर लदे साउंड एवं लाइट सिस्टम तथा जेनरेटर की चोरी का बरही पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी गए सभी महत्वपूर्ण सामान बरामद कर लिए हैं।
चोरी की इस गंभीर घटना के बाद बरही थाना में कांड संख्या 337/25 के तहत अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।
पहली गिरफ्तारी: एसआईटी ने सूचना संकलन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई महिंद्रा पिकअप वैन को बरामद किया और सुतीज कुमार सिंह उर्फ शिवा (बोनादाग, कोडरमा) तथा प्रकाश कुमार (रोहनियाटांड, कोडरमा) को गिरफ्तार कर 29 सितंबर 2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा।
मुख्य सामान की बरामदगी: इस घटना में शामिल अन्य अपराधी उदय कुमार उर्फ कृष्णा (बड़की घमराईय, तिलैया डैम ओ.पी., हजारीबाग) को 6 दिसंबर 2025 की रात गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया डैम ओ.पी. के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।
मिट्टी में छिपाकर रखा था जेनरेटर: अपराधी उदय कुमार उर्फ कृष्णा के निशानदेही पर पुलिस ने 7 दिसंबर 2025 को चोरी गए स्वारज कंपनी का 10 KVA जेनरेटर सेट (खुले हुए पार्ट्स सहित) और साउंड सिस्टम (P-Audio, Studio master स्पीकर और ट्यूटर) को उसके घर के अंदर मिट्टी में गाड़ा हुआ बरामद किया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक प्लैटिना मोटरसाईकिल (JH12-3455) भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार अपराधी उदय कुमार उर्फ कृष्णा का जयनगर और तिलैया डैम ओ.पी. में पहले से ही कई आपराधिक इतिहास दर्ज है।
छापामारी दल: इस सफल कार्रवाई में महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप, पु०अ०नि० मृत्युंजय कुमार, पु०अ०नि० सुमित साव, पु०अ०नि० बादल कुमार हेम्ब्रम और सशस्त्र बल शामिल थे।