दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र और विंढमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल तीन लोग घायल हो गए।
पहली घटना विंढमगंज के महुली गांव स्थित महुआरिया रेलवे स्टेशन रोड पर हुई, जहां 65 वर्षीय हरिहर प्रसाद शर्मा को पीछे से एक बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में हरिहर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक सवार 14 वर्षीय अमित को हल्की चोटें आईं। दोनों घायलों को निजी साधन से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, जहां अमित का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि हरिहर प्रसाद को गंभीर हालत में लोढ़ी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव में हुई, जहां 42 वर्षीय संतोष कुमार बाइक के अनियंत्रित होकर गिर जाने से घायल हो गए। बताया गया कि वे रेणुकूट मार्केट से सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे, तभी बाइक कादल गांव में नियंत्रण खो बैठी। घायल संतोष कुमार का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में जारी है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह