पीएम मोदी आज आएंगे वाराणसी, 6 घंटे काशी के कई रास्ते बंद, देखें कहां-कहां रूट
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी यूपी के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए गुरुवार सुबह 9 से दिन में 3 बजे तक पुलिस लाइन से होटल ताज के रूट पर डायवर्जन रहेगा।यूपी के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए गुरुवार सुबह 9 से दिन में 3 बजे तक पुलिस लाइन से होटल ताज के रूट पर डायवर्जन रहेगा। यह वीवीआईपी के आगमन एवं प्रस्थान के दौरान आधे घंटे पहले लागू होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर छह घंटे रहेगा यातायात प्रतिबंध
– खजुरी तिराहा से वाहन पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, खजुरी की तरफ डायवर्ट होंगे। कालीमाता मंदिर चौराहा एवं पांडेयपुर चौराहा से वाहन पुलिस लाइन नहीं जा सकेंगे, पांडेयपुर चौराहा से हुकुलगंज रोड या महाबीर मंदिर की ओर डायवर्ट होंगे।
– भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार होते वाहन पुलिस लाइन की तरफ नहीं जा सकेंगे। गिलट बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे।
– दैत्राबीर तिराहे से वाहन कचहरी की तरफ नहीं जा सकेंगे। भोजूबीर तिराहा की तरफ डायवर्ट होंगे।- जेपी मेहता तिराहा से वाहन आंबेडकर चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। वे सेंट्रल जेल रोड तिराहा की तरफ डायवर्ट होंगे।
– जेएचवी मॉल तिराहा से वाहन आशियाना तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। कैंटोमेंट डायवर्ट होंगे।
– इंडिया होटल चौराहा से वाहन मिंट हाउस की तरफ नहीं जा सकेंगे। उन्हें कैंटोमेंट की तरफ मोड़ा जाएगा।- नदेसर तिराहा से वाहन ताज होटल की तरफ नहीं जा सकेंगे। वे छावनी क्षेत्र से फुलवरिया की ओर जाएंगे।रविदास घाट जाते समय चार घंटे की रोक
– नदेसर तिराहा से वाहन ताज होटल की तरफ नहीं जा सकेंगे। इंडिया होटल की तरफ डायवर्ट होंगे।
– इंडिया होटल चौराहा से वाहन मिंट हाउस की तरफ नहीं जा सकेंगे।
– जेएचवी तिराहा से वाहन आशियाना तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
– जेपी मेहता से वाहन आंबेडकर चौराहा नहीं जा सकेंगे। सेंट्रल जेल रोड की तरफ मोड़े जाएंगे।
– चुंगी तिराहा से वाहन सेंट्रल जेल रोड तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
– लहरतारा से वाहन मंडुवाडीह नहीं जा सकेंगे। चांदपुर या कैंट मोड़े जाएंगे।