सहारनपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की।
बैठक के दौरान डीआईजी ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत अब तक की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की और महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से संबंधित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि महिलाओं एवं बालिकाओं से जुड़े अपराधों में त्वरित संज्ञान लेते हुए गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
डीआईजी ने मिशन शक्ति केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, बीट पुलिसिंग, पिंक बूथ, एंटी रोमियो स्क्वॉड तथा साइबर हेल्पलाइन के सुचारु संचालन की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय और जवाबदेह बनाए रखना आवश्यक है। इसके साथ ही स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने, सोशल मीडिया के माध्यम से मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार को तेज करने तथा पुलिसकर्मियों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निरंतर संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए भी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए। गोष्ठी में तीनों जनपदों के अधिकारियों ने मिशन शक्ति के तहत चल रही गतिविधियों और आगामी कार्ययोजना की जानकारी भी प्रस्तुत की।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़