डांग जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सघन स्वच्छता अभियान महा-जंबूरी का शुभारंभ
जिला कलेक्टर एवं जिला विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में व्यापक सफाई अभियान शुरू
जाकिर झंकार – आहवा। डांग जिले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती गंदगी तथा प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से सघन स्वच्छता अभियान महा-जंबूरी की शुरुआत की गई है।
हाल ही में जिला कलेक्टर कार्यालय, आहवा में जिला कलेक्टर सुश्री शालिनी दुहान की अध्यक्षता में जिला स्पेशल टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जन-जागृति बढ़ाने और स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
इन निर्देशों के अनुरूप जिला विकास अधिकारी श्री के.एस. वसावा के मार्गदर्शन में जिले की सभी 100 ग्राम पंचायतों में सघन सफाई अभियान शुरू किया गया है। सार्वजनिक सड़कें, स्कूल, आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर, बाजार आद
सापुतारा में पाँच दिवसीय विशेष सफाई ड्राइव
जिले के एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा में भी लगातार 5 दिनों तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, ताकि पर्यटन स्थल स्वच्छ और आकर्षक बने रहें तथा पर्यावरण को नुकसान न पहुँचे।
प्लास्टिक और ठोस कचरे से प्रदूषण बढ़ने पर जारी किया गया सार्वजनिक नोटिस
स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों द्वारा प्लास्टिक एवं ठोस कचरा (सूखा/गीला) खुले में फेंकने या जलाने की घटनाएँ बढ़ रही थीं, जिससे हवा और जमीन दोनों प्रदूषित हो रही थीं।
इससे मानव स्वास्थ्य, वन्यजीव और पर्यावरण को होने वाले गंभीर नुकसान को देखते हुए डांग जिला मजिस्ट्रेट द्वारा एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है।
कचरा फेंकने/जलाने पर ₹500 जुर्माने की कार्रवाई
इस संबंध में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में माइकिंग, रिक्षा प्रचार और सार्वजनिक घोषणा के माध्यम से लोगों को नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।