झोलाछाप डॉक्टर की वृद्ध ने की शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में लिखित शिकायत,
नरयावली-: झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से आज दिन लोगों को परेशानियों का सामना झेलना पड़ता है इसी के चलते ग्राम ईश्वरवारा में शिव शंकर बोहरे पिता देवकी नंदन बोहरे ग्राम ईश्वरवारा निवासी ने ग्राम के झोलाछाप डॉक्टर महेंद्र लोधी जो कि एक निजी मकान में क्लीनिक चलाते है जिसके यहा बुखार का इलाज करवाने गया था तो उन्होंने मुझे 4 इंजेक्शन लगा दिए एवं कुछ दवाईयां भी दी,उसके उपरांत बहुत तेज बुखार एवं शरीर में अकड़न होने लगी जिससे 15 दिन तक बिस्तर पर पड़ा रहा, इसके बाद मेरे परिजनों ने मुझे दूसरे डॉक्टर के यहां इलाज कराया,तब मैं 15 दिन में सही हो पाया उस दौरान मेरे लगभग ₹5000 खर्च हो गए और मुझे मानसिक तनाव हो गया अभी भी मुझे इंजेक्शन के कारण मेरे गाल के नीचे गठान पड गई है जिससे मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है एवं मुझे डॉक्टर ने बताया है कि सही कराने में और खर्चा होगा,अब मेरे पास इलाज कराने हेतु पैसा नहीं है जिसकी शिकायत वृद्ध ने शासकीय स्वास्थ्य केंद्र नरयावली में की है और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है,
सम्वाद दाता
शुभम शुक्ला
