
भ्रष्टाचार के खिलाफ
आज दिनांक13 फरवरी को चौथे दिन भी भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन तहसील प्रांगण में अवनीश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में चला रहा जिसका संचालन दुष्यंत कुमार ने किया।
किसानों की समस्याओं पर लेकर जालपुर बिजली घर शीघ्र बनाया जाए, नांगल भागुवाला नहर मार्ग शेरपुर अभी पूरा चमराला तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनवाया जाए, परमिट होने के बाद भी वन विभाग राजगढ़ रेंज पशु चराने नहीं देता, N H I द्वारा कल्हेड़ी उतार-चढ़ाव का रास्ता दिया जाए, किसानों की की पैमाइश कराई जाए, मुकेश कुमार कानूगो को भ्रष्टाचार में लिप्त है जिस पर कानूनी कार्यवाही की जाए और हटाया जाए, चीनी मिलों पर छापामारी की जाए घट तोली की जांच की जाए। अधिकारियों से वार्ता विफल रही ।तहसील प्रांगण में चौथे दिन भी धरना जारी है।
ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार
प्रांतीय नेता अजय कुमार
ब्लॉक उपाध्यक्ष एडवोकेट रामेंद्र सिंह, मास्टर करण सिंह, मंडल उपाध्यक्ष शिवकुमार,पप्पू , सोनू, पंकज,मुकुल ,बंटी,बिजेंद्र, ,, गजेंद्र सिंह,सत्यपाल,तनवीर, शमशाद आदि किसान मौजूद रहे इंडिया टीवी न्यूज़ जिला प्रभारी मोहम्मद इकराम की रिपोर्ट