बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र से 13 दिन पूर्व अचानक रहस्यमय ढंग से गायब हुई युवती का आज शव बरामद हुआ है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।

पूरा मामला बढ़ापुर थाना क्षेत्र का है जहां 04 जून 2022 को युवती आर एस एम कॉलेज धामपुर में पढ़ने के लिए गयी थी। लेकिन युवती कॉलेज से अपने घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों को इसकी चिंता सताने लगी। युवती के परिवार के लोगों ने हर जगह तलाश किया लेकिन परिजनों को कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। बाद में कॉलेज से वापस घर ना आने पर युवती के पिता जयपाल ने अपनी पुत्री ज्योति 19 वर्ष की 12 जून को बढ़ापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस युवती की तलाश करने में जुटी हुई थी।लेकिन आज युवती का शव रेहड़ थाना क्षेत्र से बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में अभियुक्त प्रवीन निवासी अठरावाली थाना रेहड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो गुमशुदा ज्योति का शव जंगल के गड्ढे से बरामद हुआ।

पकड़े गए अभियुक्त प्रवीन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो ज्योति के परिवार से पहले से परिचित था।और उसके घर पर भी आना जाना रहता था इसी दौरान उसका ज्योति से प्रेम प्रसंग हो गया। 4 जून 2022 को युवक अपनी मोटरसाइकिल से ज्योति को बादल होटल जसपुर उत्तराखंड में लेकर चला गया था। और वहां पर शादी करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। जिस पर ज्योति द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिस कारण ज्योति की मौत हो गई। पकड़े गए आरोपी प्रवीन ने रात में ज्योति का शव जंगल में लाकर खेत में दबा दिया था। अब यहां पर बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि ज्योति ने खुद जहर खाया है या उसकी हत्या कर शव को दबाया गया है यह जांच का विषय है।वहीं पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी प्रवीन को हिरासत में ले लिया है और गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।