*प्रेस नोट*
*02 पिपिया मे 40 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब 300 ग्राम नौसादर , 500 ग्राम यूरिया के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।*
इंडियन टीवी न्यूज
बहराइच
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12.07.2022 को उ0नि0 श्री कुलदीप कुमार मय हमराह का0 गोबिन्द यादव , का0 सौरभ शुक्ला के द्वारा बख्तावर गाँव के पास से समय 16.45 बजे 02 पिपिया मे 40 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब 300 ग्राम नौसादर , 500 ग्राम यूरिया के साथ के साथ अभियुक्त संजय पुत्र वंशी नि0 बक्तावरगांव थाना रुपईडीहा जिला बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 237/2022 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक का नाम पता-*
1- संजय पुत्र वंशी नि0 बक्तावरगांव थाना रुपईडीहा जिला बहराइच ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम*
1.उ0नि0 श्री कुलदीप कुमार थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
2. का0 गोबिन्द यादाव थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
3. का0 सौरभ शुक्ला थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।