
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
पंचायत सचिव 13 वार्ड सदस्यों को गुमराह कर और सरकार के तमाम विधि व्यवस्था को तक्खा पर रखकर गोपनीय तरीके से 3 वर्षों तक करता रहा सरकारी वित्तीय का दोहन।
3 साल बीतने को है अस्थाई कमेटी का गठन नहीं कराया। पंचायत सचिव संजय दुबे।
बिना सूचना जारी किए 13 में से 6 वॉड सदस्यों की उपस्थिति में 5 वर्षों में होने वाला स्थाई कमेटी का किया गठन। 6 वार्ड सदस्यों को बनाया 7 अध्यक्ष।
संजय दुबे अपने आप को समझ बैठा मंत्री व उच्च पदाधिकारी।
हजारीबाग: दारु प्रखंड के पुनाई पंचायत अंतर्गत पंचायत सचिव संजय दुबे ने 13 वार्ड सदस्यों को गुमराह कर सात अध्यक्ष स्वयं बन 3 वर्षों से कर रहा था कार्य । वार्ड सदस्यों को उनके वार्ड में हो रहे कार्यों से किया वंचित किसी प्रकार की नहीं दी जानकारी इलेक्शन से अब तक झारखंड सरकार द्वारा निर्वाचित वार्ड सदस्यों को व सरकार के विधि व्यवस्था को दरकिनार करते हुए वार्ड सदस्यों को रखा दूर पुनाइ पंचायत के ग्राम बसरिया की गुड़िया देवी नरेश प्रसाद सोनी वार्ड नंबर 1 ने दिनांक 5 फरवरी 2025 को लिखित आवेदन उक्त संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी और गुड़िया देवी ने निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई हेतु बताइ कि मैं यहां तक सीमित नहीं रहूंगी । अगर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाता पंचायत सचिव के ऊपर तो मैं खामोश नहीं बैठूंगी । मैं उपायुक्त महोदय हजारीबाग एवं रांची निर्वाचन विभाग रांची, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री सचिन अन्य विभागों को दूंगी मेरे साथ नहीं पर मेरे पंचायत के 13 वार्ड सदस्यों के साथ पंचायत सेवक ने उनके अधिकार से खिलवाड़ किया । और लोकतंत्र को तार-तार किया है । सरकारी व्यक्ति होने व वार्ड सदस्यों के अज्ञानता के कारण इस प्रकार का कदम उठाना पंचायत सचिव संजय दुबे का उचित नहीं। मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी मैं गुड़िया देवी नरेश प्रसाद सोनी सभी वार्ड सदस्यों को न्याय दिलाने में जो भी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, मैं गुजरने के लिए तैयार हूं गुड़िया देवी ने बतायी कि हम सभी वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय भी गए थे और अस्थाई कमेटी के मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के लिए भी बैठे थे पर हमारी किसी ने नहीं सुना अंततः हमारे पति आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जिसकी भनक सून पंचायत सचिव 6 वार्ड सदस्यों के उपस्थिति में गोपनीय तरीके से अस्थाई कमेटी का गठन कराया जो की बहुत ही निंदनीय है। यह पंचायत सचिव का एक ही पंचायत में 4 वर्षों से अधिक हो चुका है प्रखंड में रहकर पंचायत स्तर पर राजनीति कर रहा है। जो की एक सरकारी व्यक्ति व प्रशासनिक व्यक्ति होने के नाते इस तरह का कार्य नहीं करना चाहिए । मुझे न्याय के लिए अगर मुकदमे भी लड़ने पड़े तो लड़ने के लिए तैयार हूं। मैं खामोश नहीं बैठेगी गुड़िया देवी ने दिनांक 7 फरवरी 2025 को उपायुक्त हजारीबाग में आवेदन दी। गुड़िया देवी ने पंचायत सचिव के ऊपर आरोप लगाते हुए कहीं की पंचायत सचिव ने 3 वर्षों से सरकारी वित्तीय का हनान जिस तरह से किया है । और हमारे वार्ड में जो भी कार्य किए गए हैं। जिसकी जानकारी नहीं दिया है। उनको न्याय देना होगा । इस तरह का कार्य किसके आधार पर किया यह जवाब देना होगा। मैं शांत नहीं बैठेगी।