मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जेपी पटेल ने चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
कहा जनता मौका दिया तो मांडू में होगा चौमुखी विकास जेपी पटेल
हजारीबाग : मांडू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने डाड़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया।महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने होन्हेमोढ़ा,बलसगरा,रबोध, हुवाग, गिद्दी पंचायत के गांव-गांव में पदयात्रा कर डोर टू डोर लोगों से रूबरू हुए। तथा अधुरे कार्यो को पुर्ण करने का भरोसा दिलाया । जेपी पटेल ने कहा कि राज्य की सरकार ने गरीबों के विकास के लिए कई सरकारी योजनाएं धरातल पर लायी है। जिसका लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक मिल रहा है। कहा कि जनता का समर्थन व विश्वास के साथ आशीर्वाद भरपूर मिल रहा है। जनता हमें मौका देती है, तो क्षेत्र के समुचित विकास के लिए संकल्पित हूं। जनसंपर्क में राजकुमार महतो, शशि भूषण सिंह, विजय प्रसाद, प्रीतलाल महतो, जलेश्वर महतो, सुखदेव यादव, बालेशवर महतो, सेवालाल , हैदर अली, राधेश्याम साहू, नकुल महतो, राजेश बेदिया, नंदकुमार महतो राकेश सिंह, श्रीनाथ महतो, विकास, शिवशंकर ,अशोक, कैलाश महतो, लालदेव महतो,लालधन महतो, सुरेश महतो,भोला महतो, सर्वेश सिंह, गुलचंद महतो, कौलेशवर प्रजापति, नमिता कुमारी, मंगलदेव महतो सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे।