
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
मंत्री इरफान अंसारी पहुँचे हजारीबाग हजारीबाग झील मृतक आलेख के बाडी को शीघ्र झील से निकलने का जिला प्रशासन को दिए निर्देश!
हजारीबाग कांग्रेस अल्पसंख़्यक विभाग के जिलाध्यक्ष साजिद अली खान के सूचना पर झारखण्ड के स्वास्थ्य एंव आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री इरफान अंसारी सोमवार को देर रात्री 11 बजे हजारीबाग झील पहुंच कर आलेख कि मृत्यु के बारे में विस्तृत जानकरी ली पूरे घटना पर शोक व्यक्त किए और सम्बन्धित पदाधिकारीयों को पिडित परिवार को हर संभव शीघ्र सहयोग पहुँचाने का आदेश दिए!
उन्होने कहा कि झारखंड कि सरकार राज्य के हर एक व्यक्ति के लिए गंभीर है मृतक आलेख के परिवार के प्रती हमारी संवेदना है कल किसी भी परिस्थिति मे मृतक आलेख की बाडी को निकल लिया जायेगा अगर अवश्यकता पडी तो जामताडा में स्पेशल N.D.R.F एंव गोताखोर की उपस्थित टीम का भी मृतक कि बाडी निकलने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा!
देर रात्री घटनास्थल पर माननीये मंत्री इरफान अंसारी के साथ संजय गुप्ता, मंसूर आलम,अभिषेक कुमार, शाहिद वारसी, शादाब क़ुरैशी एंव दर्जनो प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे!