खबर सहारनपुर से नगर निगम से जुड़ी
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने नगर निगम के कब्रिस्तान दबनी वाला में हाइ मास्क लाइट और सोलर हाई मास्क लाइट चोरी होने और नदीम कॉलोनी में कम्बो के कब्रिस्तान में 20 सोडियम चोरी होने की fir,इस्लामिया बॉयज के सामने से कारगिल गेट तक पिछले 1 साल से स्ट्रीट लाइट ना होने,बंजारों के मरकस से पुल कम्बो तक के नाले पर फोल्डिंग पत्थर रखवाने ,बूढ़ी माई से मरकस तक सोडियम बंद होने और भैया बाग,गणपत सराय,सराय हिसामुद्दीन,सराय शाहजी में बंद सीवर खुलवाने का सौंपा पत्र बोले अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय कुमार सारी व्यवस्था होंगी पूरी!
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने मेयर/नगर आयुक्त को मांग पत्र सौंपा पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि इस वक्त कब्रिस्तानो से स्ट्रीट लाइट चोरी करने का कोई गिरोह लगा है पूर्व में निगम के कब्रिस्तान दबनी वाला से बड़ी हाई मास्क और 2 सोलर हाई मास्क लाइट और दो दिन पहले नदीम कॉलोनी में कम्बो के कब्रिस्तान से 20 सोडियम लाइट की चोरी हो गई हैं जिसमें निगम अविलंब fir करवाए और ऐसी व्यवस्था करवाए कि पुनरावृति ना हो पार्षद मंसूर बदर ने इस्लामिया बॉयज के सामने से कारगिल गेट तक स्ट्रीट लाइट पिछले 1 साल से ना होने और उससे दिक्कतों के बारे में भी बताया,साथ ही बंजारों के मरकस से पुल कंबोज तक नाले पर फोल्डिंग पत्थर रखवाने,बूढ़ी माई से मरकस तक सोडियम लाइट ठीक करवाने और भैया बाग,गणपत सराय,पुरानी मंडी,सराय शाहजी में बंद सीवर खुलवाने के बारे में मांग पत्र सौंपा पार्षद आसिफ अंसारी ने क्षेत्र में पूर्व में डाली गई पानी की घटिया लाइन की शिकायत की,पार्षद गुलज़ेब खान ने स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की,पार्षद सईद सिद्दीकी ने सफाई और पुलिया निर्माण करवाने की मांग की पार्षद समीर अंसारी और जफर अंसारी ने सफाई कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया पार्षद इजहार मंसूरी ने उनके वार्ड में भी दरों से काम करवाने और नाला निर्माण की मांग की पार्षद एडवोकेट जावेद और डॉक्टर मंसूर ने अपने वार्डो में नाला/सड़क की मांग की पार्षद अहमद मलिक और पार्षद मोहर्रम अली पप्पू ने सफाई/स्ट्रीट लाइट की सुचारू व्यवस्था करवाने की बात की अपर नगर आयुक्त मृत्युंजये कुमार और अधिशासी अभियंता जल वी बी सिंह ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही सारी व्यवस्था पूरी होगी
! रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़