भाजपा सरकार में संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियां : सपा

भाजपा सरकार में संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियां : सपा
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सपा जिला कार्यालय पर मनाया गया संविधान दिवस

सोनभद्र। सपा जिला कार्यालय पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , जिसका जीता जाता उदाहरण उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव है, जिसमें भाजपा द्वारा नहीं बल्कि अधिकारियों द्वारा चुनाव लड़ा गया, क्योंकि प्रशासन द्वारा खुले आम जनता में पैसा बांटा गया और डराया धमकाया गया और समाजवादी पार्टी के मतदाताओं को मतदान नहीं करने दिया गया लेकिन समाजवादी पार्टी इससे भयभीत होने वाली नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता भाजपा का मुकाबला करने के लिए तैयार है। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लाचार है और जिस तरह से संभल में हुई चार लोगों की हत्या की जिम्मेदारी पूरी तरह से भाजपा की है। भाजपा द्वारा ही हिंसा को भड़काया गया है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी । समाजवादी पार्टी संविधान को बचाने के लिए बड़ा जन आंदोलन करने के लिए तैयार है । इस मौके पर अनिल प्रधान, सुरेश यादव , डॉक्टर लोक पति सिंह पटेल , अशोक पटेल, त्रिपुरारी गौड़ , शिवकुमार सिंह , बबलू धागर, गीता गौर , बाबूलाल यादव , प्रमोद यादव , शौर्य त्रिपाठी, विष्णु कुशवाहा, परशुराम यादव , जिलाजीत यादव, सत्यम पाण्डेय, रमेश यादव , सलीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment