
उत्तर प्रदेश की और हरियाणा की सीमा में लगता हुआ हथिनीकुंड कल हमने देखा इंडियन टीवी न्यूज़ के संवाददाता के पर्यटक घूमने आते हैं और वहां पर जिस कंपनी पर बोर्टपानीवाली चलाने का ठेका है वह ₹200 लेकर एक सवारी बैठा रहा है ना कोई वहां मानक है कोई घटना घट जाए तो उसके जिम्मेदार कौन होगा क्या हरियाणा सरकार होगी जो बिना मानकों के बोर्टचलवाई जा रही है या ऐसे ही पब्लिक के साथ घटना होती रहेगी अचानक बोर्ट के साथ कुछ हो जाए तो वहां पर ना कोई गोताखोर है और ठेकेदार के आदमी तो भाग जाएंगे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़