
महाकाल की निकली शाही सवारी हजारों भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
संवाददाता महावीर जैन
सुखेड़ा: ग्राम सुखेड़ा में हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य शाही सवारी निकाली गई भगवान महाकाल की सवारी में युवा व ग्रामीण जन भक्ति के भाव में झूम रहे थे सवारी में भक्तों का काफी उत्साह नजर आ रहा था यात्रा में ढोल ताशा तो गुलाल के साथ भक्तों पर पुष्प वर्षा हो रही थी यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए शाही सवारी नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कुटिया पहुंची जहां भक्तों ने भव्य आरती की और महाप्रसाद का वितरण किया गया