
ईदुल अजहा को देखते हुए नगर निगम सहारनपुर के नगर आयुक्त शिपू गिरि ने अधिकारियों और पार्षदों के साथ ईदगाह,पशुमंडी, जामा मस्जिद कलां का किया दौरा शहर क़ाज़ी नदीम अख्तर की मांग पर नाला सफाई और टूटे नाले के ढक्कनों को बदलवाने के दिए आदेश,पार्षदों ने भी समस्याओं से करवाया रूबरू!
ईदुल अजहा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त शिपू गिरी और निगम के अधिकारी पार्षदों के साथ ईदगाह,पशु मंडी और जामा मस्जिद कलां पहुंचे शहर क़ाज़ी नदीम अख्तर ने ईदगाह के बाहर के नाले की सफाई और टूटे स्लैब रखवाने की बात की पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने नगर आयुक्त को बताया कि करेगी नाला शहर के नाले नालियों की लाइफ लाइन है अधिकांश शहर का पानी प्रताप नगर से ईदगाह के सामने से होकर घंटाघर तक ये नाला जाता है इसकी सफाई होनी बहुत जरूरी है निगम को ये भी ध्यान रखना होगा कि खुले नाले में लोग जानवरों का चारा/सफ और ऐसा सामान ना डाले जिससे नाला अवरुद्ध हो जाए लोगो को भी जागरूक होना होगा नगर आयुक्त ने आज कारगिल गेट से आगे मंगल बाजार में सड़क के दोनों और लगी दुकानों पर सख्त एतराज जताते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क अवरुद्ध ना हो ठेकेदार को निर्देशित करे कि कोई भी दुकानदार सड़क से आगे ना आ पाए पार्षद मंसूर बदर ने टूटे कारगिल द्वार का सौंदर्यकरण की भी मांग की जिसके लिए नगर आयुक्त से चीफ निर्माण को प्रस्ताव बनवाने के आदेश दिए नगर आयुक्त ने पैदल ही जाकर पशु मंडी की व्यवस्था देखी पार्षद हाजी मोहर्रम अली पप्पू ने नगर आयुक्त को कमेला रोड की समस्याओं से अवगत करवाया और बताया कि उनके यहां का नाला बहुत बढ़िया निगम ने बनवाया है पार्षद प्रतिनिधि हाजी गुलशेर ने पशु मंडी के पास के पोलो पर स्ट्रीट लाइट लगवाने और अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को मांग की पार्षद रईस पप्पू ने भी पशु व्यापारियों की समस्याएं बताई जामा मस्जिद कलां पर नगर आयुक्त का स्वागत जामा मस्जिद कलां के प्रबंधक मौलवी फरीद और जामा मस्जिद कलां के जनरल सेक्रेट्री मसूद बदर और पार्षद मंसूर बदर और पार्षद अनुज जैन और पार्षद रईस पप्पू ने किया नगर आयुक्त ने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही सारे काम हो उन्होंने सफाई/स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने के आदेश दिए इस मौके पर अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय कुमार, महाप्रबंधक जल पुरूषोतम कुमार,चीफ निर्माण बी के सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव अधिशासी अभियंता जल/विद्युत वी के सिंह हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर परवीन शाह,zso राजीव चौधरी,csi इंद्रपाल सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़