
नवनिर्मित इंटरलाकिंग का ब्लॉक प्रमुख ने किया लोकार्पण
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेठीगांव में नवनिर्मित इंटरलाकिंग का शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने लोकार्पण किया, ग्राम पंचायत में मेन रोड से तपेश्वर तिवारी के घर तक करीब चार लाख रुपये की लागत से 60 मीटर लम्बा इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराया गया है, ब्लॉक प्रमुख ने कहा की इंटरलाकिंग का निर्माण होने से लोगों को आवगमन में करने में सहूलियत होगी, लोकार्पण के अवसर पर ग्राम प्रधान नीलम तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने के लिए वह निरंतर प्रयास कर रही हैं, इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी, हरिप्रसाद चौबे, अनिल, अभिषेक, विकास, चिंतामणि तिवारी, नागेश्वर आदि उपस्थित रहे।