
दुद्धी सोनभद्र ।स्थानीय रामलीला खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन के मैच में भदोही और प्रयागराज की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। मेजर ध्यानचंद हॉकी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों ने वाराणसी की टीमों को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
कल बुधवार को भदोही और प्रयागराज की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच शाम 4:00 बजे रामलीला खेल मैदान में आयोजित होगा। दर्शकों को इस मैच में जबरदस्त संघर्ष और रोमांचक प्रदर्शन की उम्मीद है।
कार्यक्रम का संयोजन मेजर ध्यानचंद हॉकी स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष निरंजन कुमार जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार अग्रहरि, सचिव संदीप कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार कुशवाहा और संरक्षक मंडल के सदस्य अमरनाथ जायसवाल, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, विंध्यवासिनी प्रसाद, जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी और अन्य पदाधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
दर्शकों में इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्सुकता है। लोग दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक हैं और फाइनल मैच में अपनी पसंदीदा टीम का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह