
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
उप विकास आयुक्त ने इचाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
हजारीबाग: उपविकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने मंगलवार को इचाक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली।
विशेष रूप से उन्होंने रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की क्रियाशीलता,ए.एन.एम की वर्तमान संख्या,स्वास्थ्य केंद्र के भवन की स्थिति,मेडिकल उपकरणों की स्थिति,एक्स रे मशीन की स्थिति आदि का निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराए गए मानव बल का पूर्ण उपयोग हो तथा स्वास्थ्य केंद्र में रोस्टर ड्यूटी का सख्ती से पालन हो। उन्होंने रात के दौरान ड्यूटी को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने विशेष रूप से स्वच्छता, दवाइयों की उपलब्धता, डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति तथा आपातकालीन सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली। इस निरीक्षक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार,सीएचसी प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।