
नशा के खिलाफ आगे आएं ग्रामीण : कोतवाल
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सदर कोतवाली के वरैला गांव में ग्रामीणों को नशा मुक्ति की दिलायी गई शपथ सोनभद्र। नशे की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक
कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के वरैला गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर मौजूद सदर कोतवाल सतेन्द्र राय ने ग्रामीणों को नशे के सेवन से होने वाली गंभीर वीमारियों की जानकारी दी। वाद उन्होंने मौजूद लोगों को नशा का सेवन न करने की शपथ दिलायी।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह व महिला थाना प्रभारी सविता सरोज ने कहा कि नशे के सेवन से न केवल मनुष्य के शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है वल्कि हमारा नैतिक एवं सामाजिक लस भी होता है। कहा कि नशे की वजह से तमाम परिवार वर्वादी के कगार पर पहुंच चुके हैं। युवा अपनी पूरी जिंदगी नशे की गिरफ्त में आकर बर्बाद कर रहे हैं। बाद सदर कोतवाल ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर मादक पदार्थ मसलन गांजा, हेरोइन आदि की विक्री नहीं होने दी जाएगी। कहा कि यदि कोई गांव सहित आस-पास के इलाको में मादक पदार्थों की विक्री करता हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखा जाएगा। विश्वास दिलाते हुए कहा कि सूचना मिलते ही मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा। इस मौके पर गुड़िया त्रिपाठी, प्रमिला जायसवाल, रितु अग्रहरि, ज्योति, आरती चौवे, प्रिया सोनकर, वंदना आदि मौजूद रहे।