
छुटमलपुर सहारनपुर थाना फतेहपुर में रुकने का नाम नही ले रहा खनन का खेल
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में जिला अधिकारी ने खनन पर रोक के सख्त हिदायत दी थी लेकिन शायद थाना फतेहपुर में शासन प्रशासन के आदेश कोई मायने नही रखते क्योंकि जिस तरह से दिन के उजाले में ही खनन माफियाओं के दुवारा गेलहेवाला व संभालकी नदी का सीना चीरकर खनन माफिया बेखोफ होमर धडल्ले से खनन कर रहे है अब इसे पुलिस की मिली भगत कहे या खनन कर्ताओ की गुंडागर्दी मामला भले ही चाहे कुछ भी हो लेकिन फतेहपुर पुलिस खनन को रोकने में फेल होती नजर आ रही है जो एक जाँच का विषय है क्योंकि ऐसा भी नही हो सकता की पुलिस को इसकी जानकारी न हो अगर जानकरी है तो पुलिस इनपर कार्यवाही करने से क्यो कतरा रही है क्या अधिकारी देंगे इस ओर ध्यान क्या इन खननकर्ताओं पर होगी कार्यवाही अब ये तो आनेवाला वक्त ही बतायेगा.सावनसैनी
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़