
सहारनपुर में पारा पहुंचा 41 डिग्री के पारः तापमान बढ़ने से अस्पतालों में ओपीडी के मरीजों की भीड़, दो दिनों तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत…
सहारनपुर में गर्मी ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जून के महीने में सोमवार को पहली बार पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया रविवार को जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री था, वहीं सोमवार को यह बढ़कर 41 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह 7 बजे ही तापमान 31 डिग्री था, जिससे साफ हो गया था कि दिन में तपन और तेज होगी।
उमस भरी गर्मी से बेहाल हुए लोग
तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। दोपहर 1:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक सबसे ज्यादा गर्मी महसूस की जा रही है। हवा की गति भी दोपहर तक सामान्य रही, जिससे राहत नहीं मिल सकी। रविवार के मुकाबले सोमवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री था, जो सोमवार को बढ़कर 28 डिग्री तक पहुंच गया।
AQI भी पहुंचा 98 के पार
गर्मी के साथ-साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी बढ़ गया है। सोमवार को सहारनपुर का AQI 98 दर्ज किया गया, जो कि सामान्य श्रेणी में तो आता है, लेकिन गर्मी और प्रदूषण का संयोजन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।
मौसम विभाग ने जताई तापमान बढ़ने की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 10 और 11 जून को तापमान में और वृद्धि हो सकती है। वहीं 12 से 15 जून के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना है, जिससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही।
अस्पतालों में बढ़ी ओपीडी, बच्चा वार्ड फुल
गर्मी के असर का सीधा असर जिला अस्पतालों में देखा जा रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी रोजाना 2200 के करीब पहुंच रही है। रविवार को जहां 1985 मरीजों ने ओपीडी में पंजीकरण कराया, वहीं सोमवार को यह संख्या बढ़कर 2202 तक पहुंच गई। हीट स्ट्रोक, दमा और हार्ट संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बच्चा वार्ड भी फुल हो चुका है, जबकि भर्ती मरीजों की संख्या 400 पार कर चुकी है।
पशु-पक्षियों और बिजली व्यवस्था पर भी असर
भीषण गर्मी का असर सिर्फ इंसानों पर नहीं, पशु-पक्षियों पर भी पड़ा है। ट्रांसफॉर्मर हीट होने लगे हैं, जिससे बिजली कटौती बढ़ गई है। लगातार बिजली जाने से लोग दोहरी मार झेल रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने सड़कों पर पानी का छिड़काव कर राहत देने की कोशिश की है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि दोपहर के समय धूप में निकलने से बचें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। पानी भरपूर पिएं और हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़