देवरिया जनपद में आज बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज की 12 वीं की छात्रा खुशी मणि त्रिपाठी को एक दिन का प्रतीकात्मक जिलाधिकारी बनाया गया।
जहां मेडिकल कॉलेज में कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम भी हुआ और वहां प्रतीकात्मक एक दिन की जिलाधिकारी बनी खुशी मणि त्रिपाठी ने कर्मचारियों को संबोधित भी किया ।
और जनता दर्शन में लोगों से बातचीत भी की।
एक दिन की प्रतीकात्मक जिलाधिकारी बनी खुशी मणि त्रिपाठी काफी खुश नजर आ रही थी इनका कहना था कि उन्हें काफी खुशी है और मन में उल्लास भी है और सम्मानित महसूस कर रही है।
वही देवरिया की जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि बेटियों को लोग काम मानते हैं बेटियों को बोझ मानते हैं की बेटियां कुछ नहीं कर सकती हैं ।
आज एक दिन के लिए जिला अधिकारी खुशी मणि त्रिपाठी बनी है जो इनके लिए मोटिवेशन का काम करेगा ।
बाइट..1..खुशी मणि त्रिपाठी प्रतीकात्मक जिलाधिकारी देवरिया
बाइट ..2..दिव्या मित्तल.. जिला अधिकारी ..देवरिया।