सहारनपुर गागलहेडी से बड़ी खबर देश शराब की कैंटीन में दो पक्ष में मारपीट एक की मौत एक घायल
थाना गागलहेड़ी मे देशी शराब की दुकान के पास केंटीन मे दो पक्षो मे हुई जमकर मारपीट – झगड़े में एक युवक के मरने की खबर – एक घायल…
सहारनपुर :थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के दया शुगर मील से गांव हरियाबांस की और जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले देशी शराब की दुकान के पास केंटीन पर दो पक्षो में किसी बात को लेकर संघर्ष हो गया – झगड़े में गांव दीनारपुर निवासी अनील पुत्र ईश्वरचंद और बीच बचाव में आये केंटीन स्वामी दोनों घायल हो गए – दोनों घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जँहा पर उपचार के दौरान अनील पुत्र ईश्वरचंद की मौत हो गई और दूसरे घायल का उपचार चल रहा है – थाना प्रांगण में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्त्ताओ का हंगामा शुरू -आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग क़ो लेकर लोगो की भारी भीड़ थाने में जुटी रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़