मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में धांधली का आरोप

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र।
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में फर्जीवाडे की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला महिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन का जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उषा चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री सामु‌हिक विवाह योजना में व्यापक पैमाने पर धांधली की जा रही है । पिछले वर्ष घोरावल तहसील में चांदी के पायल की जगह ग़िलट का पायल लाभार्थीयों को दिया गया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक मामले न तो फर्म के लोगों पर कोई कार्रवाई हो सकी है और न ही इसके लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारियो पर। बताया कि बीते सोमवार को ओबरा तहसील में सामुहिक विवाह योजना के तहत हुई शादी में तीन ऐसे जोडे शामिल थे, जिनकी पहले शादी हो चुकी हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शांति विश्वकर्मा, दासी, पिंकी, राज कुमारी आदि मौजूद रही।

Leave a Comment