रतलाम जावरा फाटक अंडर ब्रिज फोर लेन पर चक्का जाम किया गया

रतलाम जावरा फाटक अंडर ब्रिज फोर लेन पर चक्का जाम किया गया l

 

रिपोर्टर पुष्पेन्द्र सिंह सोनगरा

 

रतलाम महू नीमच बन रहे फोरलेन जावरा फाटक अंडरब्रिज के पास सालों पुरानी भेरूजी की मूर्ति हटाने से रहवासीयों आक्रोषित हो गए और चक्काजाम कर दिया। इसकी सूचना प्रशासन को लगते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तुरंत पहुंचे और आक्रोषित भीड़ को समझाइश देते हुए मामला शांत किया l हिन्दू संगठनों के नेताओं से विचार विमर्श कर भेरू जी की मूर्ति को दुबारा उसी स्थान पर स्थापित करवाई।

मामला अंडरब्रिज के पास स्थित

बाल भैरव की मूर्ति हटाने का है।

रविवार की रात्रि को मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन हुआ था और भेरूजी को 56 भोग लगाया था। सुबह जब लोगों ने देखा तो ओटले पर बने मंदिर से भेरूजी की मूर्ति गायब है । रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन अधिकारी घटना को गंभीरता से लेते तब तक l

आक्रोषित रहवासियों ने और सुबह 9.30 बजे चक्काजाम कर दिया।जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के नेता भी मौके पर पहुंचे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, डीएसपी अजय सारवान सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे l

 

आक्रोषित रहवासियों ने बताया की रात को अन्नकूट 56 भोग का कार्यक्रम हुआ था l सुबह जब दर्शन करने आए तो भेरू जी की मूर्ति गायब थी l मूर्ति हटाने वालों के खिलाफ कारवाही की जाये l

 

प्रशाशनिक अधिकारीयों ने आश्वासन देते हुए मूर्ति को पुनः उसी स्थान पर इस्थापित करवाई l जानकारी देते हुए बताया की वही पर आरा मशीन चलाने वाले दिनेश पटेल ने मूर्ति हटाकर दूसरी जगह इस्थापित कर दी थी l उसे बुलाकर समझाया है की अब ऐसा ना करें l नहीं तो उस पर कारवाही की जाएगी l

Leave a Comment