खबर सहारनपुर मंडल से
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के कुशल प्रभावी मार्गदर्शन में मंसूरपुर थानाप्रभारी उमेश रोरिया व उनकी टीम ने चेहरों पर मुस्कान लौटाई
खोएं व गुम हुए मोबाईल पाकर मोबाईल स्वामियों ने खुशी से गदगद होकर मंसूरपुर पुलिस को दी दुआएं
मुज़फ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के कुशल प्रभावी मार्गदर्शन में मंसूरपुर थानाप्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया व उनकी टीम ने गुम व खोएं हुए मोबाईल को लेकर अभियान चलाकर अच्छी रिकवरी दी और पीड़ितों को खुश होने का मौका दिया मंसूरपुर थानाप्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया गुडवर्क को लेकर बहुत कुछ कर गुजरने की लालसा रखते हैं उन्होंने इस अभियान को गति देकर और फिर अच्छे परिणाम सामने लाकर यह दिखाने की कोशिश की कि मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसान किया जा सकता है तथा वही मंसूरपुर थानाप्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के द्वारा आज थाना परिसर में फोन धारकों को बुलाकर उन्हें मोबाइल दिए तो फोन धारकों में गुम व खोएं हुए अपने मोबाइल वापस पाकर चेहरों पर मुस्कान आ गई और वह खुशी से गदगद होकर मंसूरपुर पुलिस को दुआ दी।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में खोये व गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव व थानाप्रभारी मंसूरपुर उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम/खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु Launch CEIR ( Central Equipment Identity Register) Portal की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर कुल 10 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 2,10,000/- रूपये है।आज थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा खोये/गुम हुए 10 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़