
खबर सहारनपुर के थाना मंडी से
थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने,किया लूट की घटना का जोरदार खुलासा
कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी एवम खाताखेडी चौकी प्रभारी अतुल कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ा लूटेरा
लूटा हुआ मोबाइल आई फोन,चेन वाली घडी,सोने की चेन,कानो के कुंडल एवम लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक की बरामद
चेकिंग के दौरान बाबा लाल दास रोड स्थित मदरसे के पास पुलिस टीम को देखकर भागते लूटेरे को घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार
12 अप्रैल 2025 को एक महिला को लूट का शिकार बनाने वाले एक शातिर लूटेरे को थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया।जिसके पास से लूटी हुई ज्वेलरी सहित लूट का अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।आपको बता दें,कि अमन कालोनी स्थित भारत गैस गोदाम थाना देहात कोतवाली निवासी एक महिला सुमायला ने थाना मण्डी में एक तहरीर देते हुए एक बाईक सवार लूटेरे पर वादियां का पर्स छिनकर भाग जाने का आरोप लगाया।जिस मामले को नवनियुक्त मण्डी इंस्पेक्टर बीनू सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए दो पुलिस टीमों का गठन कर लूटेरे की तलाश में लगा दी तथा स्वम भी एक बडी पुलिस टीम के साथ वारदात वाले स्थान के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गए।कल इंस्पेक्टर बीनू सिंह को सूचना मिली,कि सुमायला नामक महिला को लूटने वाला लूटेरा बाबा लाल दास रोड पर देखा गया,तो पुलिस टीम ने बिना कुछ देरी किए बाबा लाल दास रोड स्थित मदरसे के पास चेकिंग अभियान छेड़ दिया,जैसे ही यह लूटेरा बाईक से बाबा लाल दास रोड से गुजरा तो पुलिस टीम ने इस शातिर लूटेरे सावेज पुत्र सलीम निवासी मंसा कालोनी कलसिया रोड की घेराबंदी करते हुए बाईक सहित धर दबोचा,जिसकी निशानदेही पर सोने की चेन,कानों के कुंडल,मोबाइल आई फोन,चेन वाली घडी तथा घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद कर ली है।इस शातिर लूटेरे सावेज ने महिला की गई लूट का जुर्म इकबाल भी कर लिया है।इस घटना का खुलासा करने वालों में इंस्पेक्टर बीनू सिंह के अलावा चौकी कटहरा प्रथम प्रभारी नरेंद्र सोलंकी,खाताखेडी चौकी प्रभारी अतुल कुमार के अलावा अन्य टीम भी रही शामिल।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़