लोकेशन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कटनी -अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष की अनुशंसा पर कटनी जिला अध्यक्ष पद पर मनोज पाण्डेय जी को मनोनीत किया गया। नाम का चयनित होते ही संगठन की सभी आला अधिकारियों द्वारा बधाइयां का ताता लग गया इसी क्रम में सर्वप्रथम प्रदेश सचिव ओंकार प्रसाद दुबे संतोष चतुर्वेदी भगवान दीन त्रिपाठी प्रीति सेन वीना नामदेव आदि सभी संगठन के छोटे बड़े का कार्यकर्ता के द्वारा बधाइयां शुभकामनाओं प्रेषित किए गए। अंत में अपने सरल सुभाव एवं सदैव जन हितैषी मनोज पांडे जी ने अपने जिला अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहते हुए अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन का नाम देश प्रदेश में गौरवान्वित करने का किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जाएगी इस पद पर मनोनीत की खबर मिलते ही पांडे जी ने संगठन के सभी छोटे बड़े कार कर्ताओं को श्रेय दिया गया एवं सबकी आशाओं पर खरा उतरने का आश्वासन भी दिया सभी को तहे दिल से आभार व्यक्त किया।