
चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
अजोलिया का खेड़ा विद्यालय में नही बना तीन दिन से पोषाहार, संस्था प्रधान बेखबर
गंगरार। उपखंड के
अजोलिया का खेड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले तीन दिन से बच्चे पोषाहार से वंचित है, इतना ही नहीं बच्चों को फल वितरण भी नहीं किया गया है। जानकारी मिलने पर शुक्रवार को विद्यालय में पहुंचे मीडिया कर्मियों ने जब संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार काखानी से बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार के संबंध में पूछा तो उन्होने इससे पूरी तरह पल्ला झाड़ते हुए कह दिया कि उन्हे इसकी कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार काखानी के संस्था प्रधान का पद सम्भालने के बाद से ही विद्यालय में किसी प्रकार के भुगतान ही नही हुए हैं। विद्यालय में कार्यरत कुक कम हेल्पर को पांच माह से भुगतान नहीं हुआ है। इस संबंध में पोषाहार प्रभारी ने बताया कि कि संस्था प्रधान हमे किसी का भुगतान नहीं करते हैं, पिछले पाँच माह से पोषाहार के बिलों का भुगतान वह अपने वेतन से ही कर रही हैं। इस प्रकरण में जब विद्यालय में बच्चों से पूछा गया तो उन्होने पोषाहार व फल नहीं मिलने की बात कही। इसके साथ ही विद्यालय की अव्यवस्था का नमूना इससे भी मिलता है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे खिलाड़ियों को यात्रा भत्ता और खर्च का भुगतान भी नहीं किया गया। इस संबंध में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि उन्हे इसकी कोई जानकारी नहीं है, यदि ऐसा हुआ है तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।