जनताओ की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करें निर्वाचित प्रतिनिधि कार्य- प्रभारी मंत्री श्री राम खेलावन पटेल
विकास कार्यों को दलगत भावना से ऊपर उठकर मूर्त रूप दें – रीति पाठक
नगर परिषद खांड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
➡️ नगर परिषद खांड के निर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता की आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं का ध्यान रखकर उसके अनुरूप आने वाले समय में ऐसा कार्य करें कि प्रदेश में नगर परिषद खांड का नाम रोशन हो सकें। नगरीय क्षेत्र के लोग पार्षदों का निर्वाचन कर यही चाहते है कि उनके वार्डाें में मूलभूत आवश्यकताओं एवं विकास के कार्य की पूर्ति हो साथ ही वार्डाें में साफ-सफाई एवं स्वच्छता भी नियमित रूप से होती रहें। निर्वाचित जन प्रतिनिधि इसका विशेष रूप से ध्यान रखकर कार्य करें तो शासन स्तर पर शिकायतें नगण्य होगी और आमजन भी समस्याओं से निजात पांएगे। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शहडोल जिले के प्रभारी श्री Ramkhelawan Patel ने रविवार को नगर परिषद खांड के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के CM Madhya Pradesh श्री Shivraj Singh Chouhan ने शहडोल जिले को मांग से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई है और आगे भी विकास के लिए पैसों की कमी नही आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया है अब आवष्यकता है कि सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन मिलकर प्रदेष को आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने का कार्य करें।
इस मौके पर सांसद सीधी संसदीय क्षेत्र श्रीमती Riti Pathak ने कहा कि निर्वाचित पद चाहे छोटा हो या बड़ा जनता द्वारा बडे भाग्य से सौंपा जाता है उसका निर्वहन भी करना हम सब की जिम्मेदारी है और इसी उद्देश्य से सबको मिलकर विकास का उददेष्य लेकर नगर परिषद को आर्दश बनाने में अपने अहम भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की हितार्थ दलगत भावना को छोड़कर कार्य करने चाहिए जिससे जहां विकास कार्य को गति मिलेगी वहीं आम जन को भी समस्याओं से निजात मिलेगी।
विधायक ब्यौहारी श्री Sharad Juglal Kol ने कहा कि नगर परिषद खांड के निर्वाचित प्रतिनिधि सर्वांगीण विकास के कार्याें को गति देंगे तथा अपने-अपने वार्डाें में लोंगो को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई एवं स्वच्छता तथा पेयजल की सुविधाएं भी मुहैया कराएंगें। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष द्वारा दिए गए मांग पत्र को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने की पहल की जाएगी। जिससे नगर परिषद खांड जिले में अग्रणी नगर परिषद बन सकें।
इस मौके पर नगर परिषद खांड की अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को मांग पत्र सौंपा जिसकी पूर्ति कराने हेतु उन्होंने आश्वस्त किया। मांग पत्र में बाणसागर परियोजना की आधिपत्य की रिक्त भूमि, नगर परिषद एवं राजस्व विभाग को वापस कराने, मार्केटिग काम्प्लेक्स का का निर्माण कराने, सामूहिक कार्यक्रमों हेतु सभागार निर्माण, आईटीआई की स्वीकृत आदि शामिल है।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने नगर परिषद खांड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे अपने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन सत्यतापूर्वक एवं निष्पक्षता से करेंगे। इसी प्रकार नव निर्वाचित पार्षदों को पद की शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी प्रतिज्ञा ले कि सत्य निष्ठा से नगर परिषद खांड के वार्ड क्रंमाक 1 से 15 के सभी वार्डाें के वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डाें में अपने देश के प्रति विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान तथा मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम के प्रति श्रद्धा एवं सत्य निष्ठा से कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा और सत्यता एवं निष्पक्षता से कार्य करूंगा।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेन्द्र सिंह धुर्वें, नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा रजक, एसडीओपी पुलिस, मुख्य नगरपालिका अधिकारी खांड श्री आर एस त्रिपाठी, तहसीलदार श्रीमती वेदवती सिंह सहित नव निर्वाचित पार्षदगण एवं मीडिया से जुडे पत्रकारगण उपस्थित रहें।
Ankur sahu Reporter Burhar mp
Indian TV News