आज नरयावली विधायक माननीय श्री इंजी. प्रदीप लारिया जी ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ौली कला खुरई रोड में नवीन आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया । इसी क्रम में ग्राम गढौली खुर्द में सामूदायिक स्वच्छता परिसर (लागत राशि3.62 लाख रुपए), बाउंड्री वॉल निर्माण सत्संग स्थल (लागत राशि 05 लाख रुपए) का भूमिपूजन किया।एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र और वृद्धा पेंशन के प्रमाण पत्र वितरित किए इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष आफीसर यादव जी, राघवेन्द्र सिंह जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा जी,मुरारी यादव जी नरयावली मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष ग्राम के सरपंच श्री अरविंद घोषी जी और आसपास के ग्रामों से आए हुए सरपंच गण, भाजपा पदाधिकार गण,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता गण, मातृशक्ति सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।