तंबौर रेउसा मार्ग बाला जी पेट्रोल पंप पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का हुआ भव्य स्वागत. .तंबौर (सीतापुर )भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।भारत माता के जयकारों के साथ उन्हें फूलमाला पहनाते हुए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह था ।तंबौर रेउसा मार्ग पर बालाजी पेट्रोल पम्प पर हजरतपुर में प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ,लहरपुर विधायक सुनील वर्मा ,जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा , मण्डल अध्यक्ष सलिल श्रीवास्तव ,जयकुमार वर्मा ,रामजीवन जायसवाल , पंकज मिश्रा, अनुपम वर्मा ,रामनरेश मिश्रा , पीयूष मौर्य, अमर बाजपेई, संजय अवस्थी सहित हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया जहाँ लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के केन्द्र व प्रदेश सरकारें बिना जाति धर्म के भेदभाव के कार्य कर रही हैं ।सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओ का ज़िक्र करते हुए उन्होंने मोदी योगी की सरकारों को पूर्ण ईमानदार बताया ।उन्होंने कहा कि इन सरकारों में किसी मंत्री या मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है ।उन्होंने पंचायत चुनाव पर बताया कि इसमें जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ाया जाएगा बाकी पदों पर पार्टी समर्थित उम्मीदवार उतारेगी ।
अनुराग दिक्षित इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर
