रिपोर्टर तहसील चांदपुर इखलास मंसूरी
कल से लापता बच्चे की लाश बरामद होने से हड़कंप मच गया पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण करते हुए वारदात की तह तक जाने का प्रयास शुरू कर दिया है प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम जाफरपुर कोट निवासी वरुण 10 वर्षीय पुत्र ओमपाल सिंह सैनी कल शाम गांव में ही खेल रहा था इस बीच में शाम लगभग 4:00 बजे से गायब हो गया उसका कुछ पता नहीं चला रात भर परिजनों ने उसकी तलाश करी आज वरुण के मामा उमेश कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम लिंडरपुर ने थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी इस बीच शाम लगभग 5:15 बजे उसकी लाश गन्ने के खेत में बरामद हुई लाश मिलते ही कोहराम मच गया मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई एएसपी देहात सीओ चांदपुर ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए स्थानीय पुलिस को वारदात के खुलासे के निर्देश दिया