मोहाली से पीयूष तनेज़ा की रिपोर्ट
मोहाली पुलिस को उस वक्त्त भारी सफ़लता मिली जब एक नौजवान गिरफ्तार किया जो कि लॉरेंस विशनोई ग्रुप का मेम्बर बताया जा रहा है जो लोगों से फिरौती की मांग कर रहा है पुलिस की तरफ से ट्रैप लगा कर एस पी नवनीत सिंह डी एस पी विक्रम सिंह बराड और बाकी स्टाफ की तरफ से गिरफ्तार किया गया एस एस पी संदीप गर्ग ने बताया कि नौजवान डेरा वसी का रहने वाला है लोगों को ब्लैकमेल करके और लाॅॅरेस विशनोई ग्रुप की धमकी देकर पैसे वसूली करता था।उसने एक व्यापारी से 20 लाख रुपए की मांग करी जिसमें पुलिस ने ट्रैप लगा कर उसे गिरफ्तार किया