भिवाड़ी के समीप खुशखेड़ा में मृतक ड्राइवर के परिजनों को 15 लाख रुपये नगदी व 7 लाख 50 हजार रूपए का ईंसोरेंस देने का आश्वासन दिया। खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि खुशखेडा औद्योगिक क्षेत्र में होंडा लॉजिस्टिक के स्टाफ की गाड़ी चलाने वाले एक ड्राइवर दविंदर पुत्र जयसिंह उम्र 35 साल निवासी देवता गांव किशनगढ़ बास हाल बूढीबावल गांव की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर उसकी गाड़ी लूट ले जाने का मामला सामने आया है। ड्राइवर का शव तावडू हरियाणा क्षेत्र के जंगल में मिला । तावडू थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। लेकिन परिजन शनिवार को शव को लेकर ग्रामीणों के साथ कंपनी के गेट पर धरने पर बैठ गए। और मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजे की मांग करने लगे। जिस पर मृतक के परिजनों व होंडा कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अधिकारियों की कोशिशों से बैठक में कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये नगदी व 7 लाख 50 हजार रूपए का ईंसोरेंस देने का आश्वासन दिया। जिस पर मृतक के परिजनों द्वारा मृतक के शव को लेकर धरने से उठे। इस अवसर पर तिजारा विधायक संदीप यादव, तिजारा एसडीएम महेन्द्र सिंह यादव, टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव, बूरहेड़ा सरपंच उदमी पोसवाल, तिजारा डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह, टपूकड़ा थानाधिकारी राजकुमार, खुशखेड़ा थानाधिकारी राजेश यादव आदि पूलिस जाब्ता मौजूद रहा।
कंपनी के गेट पर धरने पर बैठे मृतक के परिजन( संवाददाता मुकेश कुमार शर्मा भिवाड़ी अलवर राजस्थान )