
ऐसा क्या हुआ कि कृषि व्यापारियों के होश उड़ गए
मामला सीतापुर जनपद के कृषि विभाग का है जहां पर कृषि विभाग में तैनात कर्मचारी mp सिंह उर्फ महिपाल सिंह जोकि 22 सालों से सीतापुर में कृषि विभाग मे तैनात कृषि व्यापारियों का खून चूस कर करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाकर सीतापुर में जमा हुआ था। बल्कि सरकार की मनसा के अनुसार तीन साल के बाद कर्मचारीयों का पटल व जिला परिवर्तन कर दिया जाता है। भ्रष्ट कर्मचारी की समस्त सीमाएं पारकर देने के बाद इस भ्रष्ट कर्मचारी के विरोध में खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर व विशाल धरना प्रदर्शन के बाद शासन के पत्रांक संख्या 859 से 16 .6. 2022 भ्रष्टाचार में लिप्त महिपाल सिंह को सीतापुर से तत्कालीन प्रभाव से उप कृषि निदेशक गाजीपुर प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित कराया गया था। लेकिन फिर से शासन को चकमा देकर और रुपयों के बल पर उसने अपना ट्रांसफर फिर से वापस 1 साल में गाजीपुर से सीतापुर करा लिया अब देखना यह है कि शासन अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर अंधा बना रहेगा या भ्रष्ट कर्मचारी वापस गाजीपुर भेजेगा
इंडियन टीवी न्यूज़ से अवनीश सिंह सीतापुर