फतेहपुर और एटा के एसपी भी बदले
लखनऊ,10 जुलाई 2023 (यूएनएस)। योगी सरकार ने फिर कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सीनियर आईएएस अफसर अनिल ढींगरा को गोरखपुर का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। इससे पहले रवि कुमार एनजी गोरखपुर के मंडलायुक्त थे, जिनको सरकार ने कल रविवार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया। अनिल ढींगरा को गोरखपुर का मण्डलायुक्त बनाया गया और रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास को एमडी जल निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया।सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया। राज्य सरकार ने सोमवार सुबह चार आईएएस अफसरों का तबादला किया और इसके शीघ्र बाद दो आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर करने का ऐलान किया गया। दो जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है।सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फतेहपुर और एटा जिले के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है। आईपीएस राजेश कुमार सिंह को फतेहपुर से हटाकर एटा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।आईपीएस उदय शंकर सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के पद से हटाकर फतेहपुर जनपद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।