
खबर सहारनपुर से*एसपी सिटी ने कहा पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलेगा दोषियों के विरुद्ध कठोर सज़ा मिलेगी*
*एशियन इंटरप्राइसिस महिलाओं के करोड़ो रूपये ठग कर भाग निकले महिलाओं ने हसनपुर चुंगी पर चौकी के सामने धरना प्र्दशन किया पुलिस से दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की*
*एक ही गैंग सहारनपुर में ठगी में सक्रीय इससे पहले सुहानी निधि लिमिटेड बनाकर सदर थाना अंतर्गत पेपर मिल के पुल नीचे ऑफिस बनाकर 50 रुपये 100 रुपये प्रतदिन जमा कराए थे जनता ने जो माहीपुरा से लेकर सिटी के सभी क्षेत्रों में पैसा जमा कराया था अरबो रुपये एकत्र कर फरार हो गए सुहानी निधि की ठगी से हजारों लोग पीड़ित*
*यह ठग सगे भाई है जो पेपर मिल पुल के नीचे सामने गली में टँकी के पास रहते है नई योजना लाते पैसे इकठा कर भाग जाते सूत्र बताते है आज ज़िले में ठगी कर दूसरे ज़िले जाकर इस प्रकार ही ठगी करते है* *सूत्र बताते है यह दोनों भाई बहुत शस्तिर है यह सब ठगी महिलाओं को स्टाफ में भर्ती कर उनके द्वारा जनता को फायदे बताकर ठगते है एक महिला तो इनकी हरेटि में रहती है पायल नाम बताया जाता है उसका*
सहारनपुर सूत्र बताते है कि एशियन इन्टरप्राइसिस हसनपुर चुंगी की महिलाओं को ठगकर करोड़ो रूपये लेकर फरार हो गयी है सूत्र बताते है इससे पहले भी इन लोगो ने सुहानी निधि लिमिटिड बनाकर जनता के करोड़ो रूपये ठगे है आम जनमानस का पैसा ठगकर कुछ दिन गायब रहते है फिर कोई नई स्किम लाते है लोगो को ठगने के लिए आज महिलाओं की शिकायत पर एसपी सिटी ने महिलाओं को न्याय का भरोसा दिलाया जल्द ही बड़ी कार्यवाही होने जा रही है जो ठगों के लिए एक मिसाल हॉगी एसपी सिटी ईमानदार ऑफिसर है अब ठगों की चेन ओर नीद गायब हॉगी यह गैंग पकड़ने के लिए एसपी सिटी ने सदर थाने को कार्यवाही के लिए निदेशित कर दिया है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर