Follow Us

पट्टी नरेंद्रपुर में फिर चोरी खबर सुनते ही पुलिस अधीक्षक सर पर हाथ देकर घबराए थाना अध्यक्ष जमीन पर बैठकर FIR लिखा

शाहगंज थाना सरपतहा का पट्टी नरेंद्रपुर बाजार जहां 19सितंबर कि रात शुभम गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता की पट्टी नरेंद्रपुर बाजार स्थित राज कन्फेक्शनरी की दुकान से शटर काटकर 35000 रुपए नकद महंगी सिगरेट पैकेट आदि सामान लेकर पिछली दीवाल में सेंध काट कर दुकान के अंदर चोर घुसता है और चोरी करता है 20सितम्बर सुबह पूरे पट्टी नरेंद्रपुर बाजार को व्यापारी दुकानें बंद करके चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू करते हैं थाना अध्यक्ष महोदय आते हैं देखते हैं और धरना स्थल पर जमीन पर बैठकर के थाना सरपतहा FIR 0319 लिखते हैं बाजार वासियो का कहना है कि यह चोरी पुलिस के सह से हो रही है और पूरे सरपतहा थाना के सभी स्टाफ सहित थाना अध्यक्ष का ट्रांसफर कर दिया जाए और डांग स्क्वायर से इस चोरी की घटना का पर्दाफाश कराया जाए और 20 सितंबर की रात अर्जुन सिंह की पिकअप और उस पर लदा 4 लाख का किराना सामान का खुलासा किया जाए इस संबंध में जज सिंह अन्ना के जिला कलेक्टर परिसर में आज तीसरा दिन आमरण अनशन जारी है और सभी क्षेत्रवासियों का पुलिस पर से भरोसा उठ गया हैं योगी सरकार कितना भी मेहनत करें लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत ठीक उसके विपरीत है इस तरह जिला प्रशासन भी घबरा चुका है जज सिंह अन्ना के पुत्र सिद्धार्थ सिंह जैसे ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को उनके कार्यालय में जाकर की पट्टी नरेंद्रपुर के चोरी की घटना की खबर बताते हैं वैसे ही पुलिस अधीक्षक सर पर हाथ धर बैठ जाते हैं और डीएम साहब घबरा जाते हैं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ करना पड़ेगा । अन्ना ने कहा इन सभी मामलों का खुलासा जब तक नहीं होता है तब तक हमारा अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा । जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Comment