Follow Us

कराहल पुलिस द्वारा बुद्ध राम के हुए कत्ल का किया पर्दाफाश

श्योपुर: कराहल क्षेत्र के ग्राम पारोदा के पास जंगल के रास्ते में एक नाले में अज्ञात लाश पड़ी होने की सूचना प्राप्त हुई घास की शिनाख़्त ग्राम रिछी निवासी बुद्धाराम पुत्र मिश्रीलाल जाटव उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई जिस पर थाना कराहल ने मार्ग क्रमांक 8 /24 दर्ज किया लाश का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा कराया गया थाना कराहल में अज्ञात आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 47/24 धारा 302 ,201 भादवि का पंजीकृत कर विवेचना में दिया गया।

मामले की  गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद   प्रकरण की खुलासे एवं अज्ञात आरोपी गणो की तलाशी हेतु प्रवीण अष्टाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया 1 अप्रैल को मुखबिर से प्राप्त महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर ग्राम रिछी निवासी  अमिताभ आदिवासी से पूछा की गई तो उसके द्वारा बताया गया की घटना के दिन ग्राम पारोदा के पास रोड पर मृतक बुद्ध राम जाटव अपनी खराब हुई मोटरसाइकिल ले जाते मिला बताया मोटरसाइकिल को अमिताभ आदिवासी द्वारा अपनी बहनोई राम अवतार आदिवासी के घर ग्राम पारोदा में रखवाया गया वहीं हम तीनों लोगों द्वारा शराब का सेवन एवं खाना पीना किया गया इस दौरान बुद्धाराम जाटव का उपरोक्त दोनों राम अवतार एवं अमिताभ आदिवासी के साथ मुंह वाद हो गया झगड़ा बढ़ जाने पर दोनों के द्वारा मृतक बुद्ध राम की लत घुसो एवं डंडों से मारपीट कर उसकी साफी से गला दबाकर हत्या कर लाश छुपाने के उद्देश्य से नाले में फेंकना बताया बुद्धाराम की मोटरसाइकिल को ग्राम पारोद के पास जंगल में बनी नाले में छुपा देना मोबाइल को अपनी ससुराल ग्राम रिछी में छुपा देना बताया तथा पर्ष को राम अवतार द्वारा ले जाना बताया आज  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक की मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी मोबाइल जिओ फोन तथा मृतक के पास को बरामद कर लिया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किए जाने में एसडीओपी प्रवीण अष्टाना के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य थाना प्रभारी बरगवां दिनेश राजपूत इंचार्ज थाना प्रभारी योगेंद्र नाथ शर्मा रुद्र प्रताप सिंह  आर राजबल्लभ की सारणी का भूमिका रही।

श्योपुर, से जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Comment