Follow Us

श्योपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी

श्योपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस टीम द्वारा 15 मार्च को बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाली गेग का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 मार्च को राहुल पुत्र श्री जय भगवान  निवासी उत्तम नगर दिल्ली ने थाने में रिपोर्ट की की में दिल्ली से राधिका पैलेस श्योपुर में होटल के मार्केटिंग के लिए आया था 15 मार्च के समय करीबन 12:30 बजे में तथा संजय झा बैंक ऑफ बडौदा श्योपुर में कार्य बैंक में 5 लाख तथा जमा स्लिप लेकर रुपए जमा करने आए थे मैंने अपना बेग काउंटर पर रख दिया था तभी एक अज्ञात लड़का मेरा बैग जिसमें 5 लाख रु थे चोरी कर ले गया उपरोक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 116 /20 24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात को  पुलिस ने बैंक आफ बडौदा पाली रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में दो लड़के मोटरसाइकिल पर चोरी किए गए बेग को ले जाते हुए दिखाई दिए इन की पहचान सासी गैंग ग्राम कड़िया थाना बोडा राजगढ़ के रूप में हुई जिस पर  पुलिस अधीक्षक ने आरोपी गणो की गिरफ्तारी और चोरी गए 5 लाख रु बरामद करने हेतु पुलिस टीम गठित कर राजगढ़ रवाना की गई पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी गणों के गांव में जाकर दबिश देकर आरोपियों के घर से चोरी गए बैग बरामद किया बरामद बेग  से चोरी गए 3 लाख 99 हजार रुपए मिले जिन्हें जप्त किया गया फरार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा
आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने में योगेंद्र सिंह जादौन दिनेश राजपूत महेंद्र धाकड़ कमलेंद्र सिंह बृजेश राजोरिया रवि शंकर शर्मा दिलीप शर्मा अजहरुद्दीन की सराहनीय भूमिका रही।

श्योपुर से जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Comment