
बून्दी: रविवार को जिला बूंदी पेंशनर समाज का अधिवेशन एवं सम्मान समारोह हरियाली रिजॉर्ट बूंदी में संपन्न हुआ!80 वर्ष से अधिक 127 वरिष्ठ जनों एवं 30 आजीवन सदस्यों को किया! सम्मानित कार्यक्रम में माननीय हरिमोहन शर्मा पूर्व वित्त राज्य मंत्री एसबीआई के मुख्य प्रबंधक मोहनलाल गुरनानी कोषाधिकारी अंजनी कुमार शर्मा एवं शिशु रोग विशेषज्ञ सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ अध्यक्ष वीएन माहेश्वरी ने दी उपस्थिति कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के पूजा अर्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ!कार्यक्रम के प्रथम सत्र में हरिमोहन शर्मा ने संगठन की भूमिका एवं लोकतंत्र में इसके महत्व पर प्रकाश डाला तथा राज्य सरकार द्वारा ओ पी एस लागू करने को उपयोगी बताते हुए! केंद्र से भी ओ पी एस लागू करने का आह्वान किया! सर्वप्रथम पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष चतुर्भुज महावर महामंत्री रामेश्वर मीणा कोषाध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा एवं रामदेव मेघवंशी कार्यालय मंत्री व सुंदर शर्मा एवं रवि शंकर गौतम संगठन मंत्री चंद्रमोहन मेवाड़ा राजेंद्र सोनी ने अतिथियों का साफा बंधवा कर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया कार्यक्रम में सभी उपशाखा अध्यक्ष मंचासीन रहे तथा संगठन एवं पेंशनर समाज की समस्याओं एवं वरिष्ठ जनों की समाज में अपने अनुभव द्वारा उपयोगी बनाने पर विचार मंथन किया कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष घनश्यामदुबे द्वारा किया गया दुबे एवं महामंत्री मीणा ने बताया कि प्रत्येक उपशाखा से 10 इस प्रकार 9 शाखाओं से 90 तथा बूंदी शहर के 27 सदस्यों को शाल ओढ़ाकर माला पहना कर सम्मान किया! आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं श्रीफल देकर अभिनंदन किया द्वितीय सत्र में संरक्षक चौथमल सनाढ्य लाखेरी उपशाखा के वाइस चेयरमैन लड्डू लाल उपशाखा अध्यक्ष लाखेरी हरिनारायण शर्मा नैनवा सत्यनारायण स्वामी कापरेन राधेश्याम शर्मा हिंडोली जगदीश प्रसाद शर्मा के पाटन सूरजमल चंदेल दे रामकुमार शर्मा बूंदी ग्रामीण कालू लाल मीणा छुट्टन लाल शर्मा सोहन लाल भारद्वाज मोहन तोषनीवाल मुरली भक्तानी भेरू लाल वर्मा धन्ना लाल त्रिपाठी सहित संपूर्ण जिले से 900 पेंशनर्स उपस्थित हुए कार्यक्रम में ओम प्रकाश वर्मा भंवर लाल वर्मा बजरंग लाल आर्य आदि भी उपस्थित रहे!
संवाददाता पुरुषोत्तम बून्दी