कटनी! नगर पालिक निगम की जनता महापौर ने ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पालिक निगम द्वारा संचालित रैन बसेरा एवं क्रतिका कला केन्द्र पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संतोष जाहिर किया गौरतलब है कि गत सप्ताह महापौर प्रीति सूरी कलेक्टर अवि प्रसाद आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओ को लेकर महापौर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे इसी क्रम में महापौर द्वारा एक बार फिर प्रिय दर्शनी बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरा एवं क्रतिका कला केन्द्र पहुँचकर व्यस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओ में हुए सुधार को लेकर संतोष व्यक्त किया महापौर ने कहा कि भोजन बिजली और बिस्तरों की साफ सफाई में कोई कमी न रहे इस दौरान निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी पार्षद सीमा श्रीवास्तव श्रीमती शकुंतला सोनी प्रभा गुप्ता गोविन्द चावला सरला मिश्रा सुमित्रा रावत सुशीला कोल समाजसेवी राजू शर्मा उपस्थित रहे !
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़