
स्वास्तिक सहारा ब्यूरो राबिया मुस्कान की तरफ से पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट *बिल्ली रेलवे स्टेशन / ओबरा सोनभद्र :-* विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है इसकी शुरुआत 1973 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की गई थी। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं जैसे वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए गोष्ठी । हर साल एक अलग विषय चुना जाता है ,जो पर्यावरण के सामने आने वाली किसी खास चुनौती पर फोकस करता है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारा एकमात्र आवास है और इसका संरक्षण करना हमारा सामूहिक दायित्व हैं।