
*सहारनपुर*/
*थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने जहां एक लूटेरे हिमांशु को लूट के सामान एवम एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार,तौ वहीं एक चोरी की ट्राली का भी कुछ ही घंटों में कर डाला जोरदार खुलासा।और यही नही *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम ने ही आपस में बलवा करने वाले 6 अभियुक्तों को किया गिरफतार। *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से कामयाबी हासिल करते हुए पर्स लूट की घटना में वांछित चल रहे एक शातिर लूटेरे हिमांशु पुत्र अजय निवासी ग्राम याहियापुर थाना नानौता को लूटे गए पर्स तथा एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।इस लूटेरे ने कल रात्रि बेहट रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था।इसके अलावा *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शेखपुरा चौकी प्रभारी गुलाब तिवारी ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान जनता रोड स्थित ईंट भट्टे के पास से इन दोनों शातिर चोरों को उस समय पकड़ा,जब यह दोनो शातिर चोर,चोरी की ट्राली को कहीं छुपाकर भागने का प्रयास कर रहे थे,जिन्हे जांबाज पुलिस टीम ने चंद ही घंटों में पकड़ लिया।पकड़े गए ट्राली चोरों दीपांशू पुत्र छोटे सिंह व विशाल पुत्र रणपाल सिंह दोनों ही निवासी गांव मिर्जापुर खादर जनपद बिजनौर ने पुलिस को बताया,कि यह ट्रेक्टर हमें ठेकेदार ने दिया था तथा यह ट्राली हमने गांव दाबकी जुनारदार में स्थित एक प्लाट से चुराई थी,घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर भी पकड लिया गया। *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय शर्मा व ओमकार ने मय हमराही फोर्स के साथ तीसरी कामयाबी हासिल करते हुए गांव सुंदलहेडी में हो रहे बलवे में 6 अभियुक्तों आशू पुत्र पालूराम,कंवरसेन पुत्र पालेराम,राजू पुत्र हुकमचंद, मिथुन पुत्र सुरेश,बबलू पुत्र यशपाल एवम अनुज पुत्र केशोराम सभी निवासी ग्राम सुंदलहेडी को गिरफतार किया गया।आपको बता दें,कि यह सभी लोग किसी पुराने मुकद्दमे बाजी को लेकर एक दूसरे पर ईंट पत्थरो एवम लाठी डंडों से हमला कर क्षेत्र की फिजा खराब करने का प्रयास कर रहे थे,जिन पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफतार कर लिया।इसके अलावा *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी एवम भूपेश शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान कासमपुर जाने वाले खडंजा सड़क के पास मोटर साइकिल से चरस की तस्करी करने वाले एक चरस कारोबारी असलम पुत्र अलीहसन निवासी कासमपुर को 1 किलो 10 ग्राम अवैध चरस जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रूपए के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस चरस तस्कर की *इंस्पेक्टर बीनूं सिंह चौधरी* की पुलिस टीम को काफी समय से तलाश थी जिसे आज पकड़ लिया गया।इसके अलावा *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपिन शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव धौलादेवी के पास सड़क पुख्ता के जंगल से जहां एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले स्मेक तस्कर शहजाब उर्फ टोनी पुत्र इकराम निवासी ग्राम दुमझेडा को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा,तो वहीं *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक आकाश कुमार ने अपनी एक बडी टीम के साथ चेकिंग के दौरान गांव दूमझेडी के पास से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले नशा तस्कर इस्लाम उर्फ मकौडी पुत्र जमील निवासी ग्राम दुमझेडी को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों गय्यूर पुत्र मकसूद निवासी ग्राम मवीकला एवम मेहरबान पुत्र यासीन निवासी रक्खा कालोनी को किया गिरफतार।जबकि *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम रणवीर सिंह ने अपनी एक पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 4 शातिर वाहन चोरो नीरज पुत्र जगदीश,मनोज पुत्र बाबूराम,राहुल पुत्र सुशील निवासी ग्राम शहाजंहापुर एवम अजय पुत्र ओम सिंह निवासी गांव बहलोलपुर को एक चोरी की बाईक साथ किया गिरफतार।
* रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर