
गोलाबाजार गोरखपुर8 जनवरी। गोलाउपनगर के वी एस ए वी इंटर कॉलेज गोला मैदान में आयोजित स्वर्गीय देव नारायण यादव कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फ़ाइनल मैच रविवार को कोहरी कोहरा और किसान क्रिकेट क्लब गोला के बीच हुआ।टॉस जीतकर किसान क्रिकेट क्लब गोला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के मैच में 10 वें ओवर में ही 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इसके जवाब में टीम कोहरी कोहरा ने चौथे ओवर में ही बिना विकेट खोए 63 रन का लक्ष्य बड़े आसानी से प्राप्त कर विजयी बनी 1ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट लेने वाले विक्की बंगाली को मैन ऑफ द मैच दिया गया।मैच के मुख्य अतिथि पुर्व नगर अध्यक्ष भाजपा दिलीप कुमार उमर एवं विशिष्ट अतिथि अमित कुमार दूबे ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया उद्घाटन।इस मौके पर श्री उमर ने बेहतरीन स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया। पन्ने लाल निषाद चंदन कुमार इस मैच के अंपायर मुकेश थर्ड अंपायर भोलू फोर्थ अंपायर की भूमिका में थे। स्कोरर एम पी पांडेय जी और दीपू यादव रहे।वही राहुल निषाद व मयंक तिवारी कॉमेंटेटर रहे।आयोजक मंडल अविनाश यादव धीरज दीपू राहुल विनय पांडेय ब्रजेश आनंद सत्येंद्र सहित दर्शकगण मौजूद रहे।
इंडियन टीवी न्यूज सुरजदीप मण्डल ब्यूरो गोरखपुर।